1 / 3
2 / 3
3 / 3

श्यामकाट गाँव में नगर पंचायत सोनौली का कूड़ा फेकने गए सफाई कर्मियों को ग्रामीणों ने रोका



सोनौली, महराजगंज

जनपद महराजगंज के सोनौली थाना क्षेत्र के श्यामकाट गाँव में आज दिनाँक 5 मार्च को दिन में लगभग 11 बजे नगर पंचायत सोनौली के सफाई कर्मियों ने सोनौली का कूड़ा ग्राम सभा श्यामकाट के रिंकू मद्धेशिया के खेत में गिरा दिया जिसको देखकर भारी संख्या में ग्रामीण पहुँच गये और कूड़े को खेत मे न फेकने के सम्बंध में हंगामा करने लगे देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए । इस सम्बंध में सफाई कर्मचारियों के द्वारा नगर पंचायत प्रतिनिधि को सूचित किया गया । मौके पर पहुँचे सुधीर त्रिपाठी ने ग्रामीणों को शांत करवाया और तुरन्त फेके हुए कूड़े को पुनः गाड़ी में लोड करवाकर कहीं और फेकने के लिए भेज दिया ।

इस मौके पर श्यामकाट ग्राम प्रधान रामबृक्ष धवल , सभासद आमिर आलम,बेचन प्रसाद , प्रेम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post