नौतनवां:माँ बनैलिया के दरबार मे आस्था और भक्ति का दिखा अदभुत संगम
माँ बनैलिया के दरबार मे आस्था और भक्ति का दिखा अदभुत संगम
नौतनवां/महराजगंज। सुबह 6 बजे माँ बनैलिया के दरबार में जब घण्टी बजना शुरू हुआ तो चारो तरफ माँ के भक्तों के जयकारे सुनाई देने लगे पूरा प्रांगड़ भक्तिमय हो गया और भक्त मन्दिर पहुच कर लाइन लगाकर प्रसाद व चुनरी चढ़ाए और निर्धारित स्थान पर अगरबत्ती, कपूर जलाकर माँ के दर्शन कर पुण्य कमाया पूरा प्रांगड़ मेले जैसा दिखाई दे रहा था कहीं सिंगार के दुकान सजे थे तो कही भक्तों द्वारा हवन किया जा रहा था।इसी भक्तिमय माहौल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने माँ के दरबार में माँ का दर्शन किया और स्टाल लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया।
पालिका अध्यक्ष ने माँ के दर्शन उपरान्त कहा कि "सुबह-सुबह माँ का दर्शन काफी लाभदायक होता हैं और सच्चे मन से माँ के दरबार मे मांगी गई हर दुआ पूरी होती हैं क्योंकि भक्त की आस्था माँ से जुड़ी रहती हैं और माँ अपने भक्तों को कभी निराश नही करती हैं।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, प्रमोद पाठक,राजकुमार गौड़ ,आयुष जाय0,धीरेन्द्र सागर, संजय मौर्या,रमाशंकर सिंह,मनीषा थापा,अनुज राय, संतोष श्रीवा0,विंध्याचल सिंह,रविकांत वर्मा,श्रवण कुमार,दिलीप जाय0, अमित, अभिषेक बाल्मीकि, दीपक, किसमती देबी, सोहन आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave Comments
Post a Comment