महराजगंज
सोनौली
महराजगंज: बूमरैंग खेल के प्रति डेनियल बूमरैंग टीम ने दिया माउंट हेर्मोन स्कूल को प्रशिक्षण
महराजगंज: बूमरैंग खेल के प्रति डेनियल बूमरैंग टीम ने दिया माउंट हेर्मोन स्कूल को प्रशिक्षण
महराजगंज: नौतनवा स्थित माउंट हेर्मोन स्कूल में बूमरैंग कोच जॉनसन ने स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षण दिया और बूमरैंग स्पोर्ट के प्रति जागरुक भी किया।
कोच जॉनसन ने बूमरैंग स्पोर्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बच्चों को स्पोर्ट्स के अनेको फायदे भी बताये। स्कूल के छात्र छत्राओं ने बढ़ चढ़ कर बूमरैंग वर्कशॉप में भाग लिया। वही स्कूल प्रबंधक मिस्टर टेट्सियो और स्कूल स्टाफ ने भी वर्कशॉप को काफी एन्जॉय किया।
बताते चलें कि बूमरैंग एक ऐसा स्पोर्ट है जिसमे बूमरैंग जितना भी दूर फेका जाए वह घूम कर आपके हाथ में वापस आता है। इसी दौरन डेनियल बूमरैंग टीम की तरफ से कोच जॉनसन संग आदित्य और अनुराग भी मौजूद रहे।
Previous article
Next article




Leave Comments
Post a Comment