बॉर्डर स्पेशल
महराजगंज
सोनौली
स्पोर्ट्स
क्रिकेट मैच सीरीज में बेथेल क्रिकेट एकेडमी की टीम रही विजेता
क्रिकेट मैच सीरीज में बेथेल क्रिकेट एकेडमी की टीम रही विजेता
सोनौली में हुए फ्रेंडशिप सीरीज टूर्नामेंट का आयोजन श्री अभिषेक जोशुआ द्वारा किया गया। ये सीरीज, बेथेल क्रिकेट अकादमी और सोनौली स्पार्टन्स के बीच में हुई जिसमें बेथेल क्रिकेट अकादमी ने सोनौली स्पार्टन्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि श्री जॉनसन ने, विजेता और उपविजेता टीम को पदक, ट्रॉफियां और मैन ऑफ द मैच हुए खिलाड़ियों को ट्रॉफियां दी और खिलाड़ियों को खेल के अनेक फायदे बताए। बताते चलें कि जल्द ही एक नई क्रिकेट सीरीज की शुरुआत भी होने वाली है।
Previous article
Next article



Leave Comments
Post a Comment