उत्तर प्रदेश
देश विदेश
नेपाल
बॉर्डर स्पेशल
महराजगंज
सोनौली
नेपाल के बजट भाषण के दौरान एक दिन के लिए बन्द हुआ भैरहवा भन्सार कार्यालय
नेपाल के बजट भाषण के दौरान एक दिन के लिए बन्द हुआ भैरहवा भन्सार कार्यालय
सोनौली,महराजगंज।
नेपाल में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक आय और व्यय विवरण (बजट) वृहस्पतिवार को संघीय संसद में प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके कारण गुरुवार को भैरहवा भन्सार कार्यालय यात्री निकासी को छोड़कर सीमा शुल्क निकासी कार्यों के लिए बंद रहेगा।
भैरहवा भन्सार शाखा के अधिकारी घनश्याम तिमिलसिना ने एक पत्र जारी कर बताया कि बजट भाषण के कारण गुरुवार को भारत से आने वाले माल वस्तु पास नही होगा। शुक्रवार से कार्यालय नियमित रूप से संचालित होगा।
Previous article
Next article


Leave Comments
Post a Comment