पुरंदरपुर
महराजगंज
पुरंदरपुर पुलिस सख्त बेवजह घूमने वालों पर कसा शिकंजा
न्यूज़9भारत डेस्क:
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दूसरे दिन भी सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस लाठियां भांजकर फालतू घूमने वालों को खदेड़ते रहें। चेकिंग में फालतू घूमते दो पहिया वाहनों की चाबी छीनकर चालकों को पैदल घर के लिए चलता कर दिया गया।
उन्होंने कहा बहुत जरूरी होने पर जैसे अस्पताल व अतिआवश्यक कार्य वाले ही बाहर निकलें।
आज भी पुलिस अधिकारी सक्रिय रहे आज सुबह से पुरंदरपुर थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद ने लाउडस्पीकर से जनता को सतर्क की डायल 112 के वाहन सर्च को घूमते रहे। पुरंदरपुर बाजार, रानीपुर बाजार, सोहरवालिया कला, समरधीरा बाजार, अमहवा, फुरस्तपुर, ताल्हि, हरैया रघुवीर, मोहनापुर, लक्ष्मीपुर, आदि जगहों पर पुलिस कर्मियों ने चार पहिया व दो पहिया वाहनों से लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रति सचेत किया। बाहर न निकलते के सभी को हिदायत दी गई। जो लोग सड़क पे दिखे उन्हें डांटकर घर के अंदर रहने के लिए कहा गया। धूप तेज होने के साथ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की सरगर्मी भी तेज हो गई। पुरंदरपुर थाना दिन बुधवार को पुलिस ने बैरियर लगाकर पूरे दिन चेकिग की। बिना सही कारण बताए कोई भी दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक नहीं निकल सका। जिलाधिकारी महराजगंज उज्ज्वल कुमार, एसपी रोहित सजवान, सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र, आदि अधिकारी पूरे फरेंदा सर्कल में सक्रिय रहकर लॉक डाउन की स्थिति देखते रहे। अधिकारियों व पुलिस के वाहन हूटर बजाते हुए कस्बों से निकले। जो लोग अस्पताल या अन्य किसी जरूरी कार्यों से निकले थे। उनके भी अस्पताल के पर्चें व अन्य कागजों की जांच की गई। जिससे हर रास्ता सुनसान दिखा।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment