नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:चेयरमैन एवं नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा 83 हजार रुपया रिलीफ फण्ड में जमा
नौतनवां,महराजगंज
अमजद
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देशन में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने व्यक्तिगत रूप से 51 हजार का चेक आज अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव को सौपा जो कोरोना वायरस के सहायतार्थ सचिव रेडक्रास सोसायटी महराजगंज के सहायता कोष में जमा किया गया इसके अलावा अधिशासी अधिकारी ने 15000 रुपया,प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह 5000 रुपये व अन्य कर्मचारियों का कुल मिलाकर 83 हजार रुपया उक्त रिलीफ फण्ड में जमा किया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन गुड्डू खान ने बताया कि "हम लोगो से नगर क्षेत्र में जो भी बन पा रहा है वो सब किया जा रहा है परन्तु ऐसे बहुत से क्षेत्र है जहां इस धन की आवश्यकता होगी, हम और भी स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील करते है कि अपनी तरफ से जो भी सहायता हो वो जरूर करे।
उक्त कोष में निम्न कर्मचारियों संतोष श्रीवा0 2000, दीप नारायण 2000,रमेश कुमार 2000,संजय श्रीवा0 2000, सत्यप्रकाश 2000,रविकान्त वर्मा 1000 व विन्दयाचल सिंह 1000 रुपया जमा किया गया।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment