नौतनवां
महराजगंज
आमजन के दैनिक जरूरत का सामान हर गली व हर घर तक पहुचायेगी नगर पालिका नौतनवा---- गुड़डू खान
नौतनवां,अमजद
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने व दूर करने के लिए लगाए गए लाकडाउन के बीच आमजन की परेशानियों को देखते हुए मान0 जिलाधिकारी महराजगंज के आदेश पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने आज ई-रिक्सा व रिक्सा ठेले के माध्यम से आमलोगों के घर तक रोजमर्रा की जरूरी सामान जैसे सब्जी, चावल, दूध, ब्रेकरी, फल, गैस सिलेंडर व ब्रेड-बटर को पहुचाने का बीड़ा उठाया और यह भी सुनिश्चित कराया कि हर गली व हर मकान तक सामान पहुचे।
इस अवसर पर भीड़-भाड़ से बचते हुए गाड़ियों को रवाना करते हुए श्री खान ने कहा कि "हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी द्वारा पूरे प्रदेश में 10000 गाड़ियों द्वारा हर घर तक रोजमर्रा की बस्तुओ को पहुचाया जा रहा है इसलिए हमारी भी प्राथमिकता आमजन तक दैनिक उपभोग के सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करना है,
अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ने बताया कि "लाकडाउन होने की वजह से आमलोग अपने घरों में कैद होकर रह गए है उनके घरों में दैनिक उपभोग की वस्तुओं का अभाव हो इसके पहले हम उन तक उन सभी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहते है जिसकी उन्हें बहुत जरूरत है।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment