बॉर्डर स्पेशल
सोनौली
मुम्बई से लौटे 32 वर्षीय नेपाली नागरिक की सोनौली बॉर्डर पर हुई मौत
10 June, 2020
0
सोनौली/महराजगंज।
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर एक 32 वर्षीय नेपाली युवक की मौत हो गई है। जो नेपाल के नवल परासी जिले के त्रिवेणी का निवासी बताया जा रहा रहा है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र विका पुत्र वीर बहादुर विका उम्र 32 वर्ष बुधवार अपने मित्र और साले के साथ मुंबई से चलकर आज सोनौली बॉर्डर पहुंचा जहाँ उसकी मौत हो गई ।उसके साथियों ने बताया कि मृतक विका का न्यूरो का इलाज मुंबई चल रहा था वह बीमार स्थिति में ही मुंबई से चलकर सोनौली आया और उसकी एकाएक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई ।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Report:Amjad
Previous article
Next article