नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:चेयरमैन नें नगर के तीन धार्मिक स्थलों पर हैंड सेनेटाइजर मशीन लगवा कर श्रद्धालुओं को किया समर्पित
08 June, 2020
0
नौतनवां/महराजगंज।
आज नगर स्थित धार्मिक स्थलो के खुलते ही नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान सभी धार्मिक स्थल पहुचकर दर्शन/इबादत कर कोरोना से मुल्क को बचाने की मांगी दुआ और सभी का थर्मल स्कैनिंग भी कराया।
पालिकाध्यक्ष गुड़डू खान द्वारा नगर स्थित हर धार्मिक स्थल को एटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन लगाने के किये अपने वादे को आज अमली जामा पहनाते हुए नगर स्थित माँ बनैलिया मन्दिर,गुरुद्वारा सभा व जामा मस्जिद में एटोमैटिक हाथ सेनेटाइजर मशीन की सौगात देकर उसका पूरे विधि विधान के साथ उद्दघाटन किया उद्दघाटन के उपरांत जहॉ बनैलिया मंदिर के पुजारी ने तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया वही मस्जिद के इमाम व सिक्ख धर्मावलम्बियों ने चेयरमैन को गुलाब का फूल देकर इस्तकबाल किया और बधाई दिया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि "हमने कल एटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन लगाने का जो वादा आमजन को साक्षी मानकर किया था आज वो एक- एक कर पूरे हो रहे है आज नगर के तीन धार्मिक स्थलों पर इस मशीन को लगवा दिया गया है बाकी बचे स्थानों पर इसे जल्द लगाकर श्रद्धालु जन को समर्पित कर दी जाएगी उसके बाद लोग इस मशीन से हाथ को सेनेटाइज करके ही अन्दर जा पाएंगे।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,राजेश ब्वाएड, अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव,पुजारी जितेन्द्र पाण्डेय,सरदार अमरजीत सिंह,मौलाना कलाम, रिखी राम थापा,प्रमोद पाठक,भानू कुमार,यमलाल, सूर्यनारायण, पप्पू रहमान,विनोद के अलावा मन्दिर में अध्यनरत छात्र उपस्थित रहे।
Report:Amjad
Previous article
Next article