1 / 3
2 / 3
3 / 3

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली अनावश्यक रूप से भारत के ऊपर मढ़ रहे हैं आरोप- नरसिंह पाण्डेय



नौतनवा/महराजगंज/नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अनावश्यक रूप से भारत के ऊपर आरोप मढ़ रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि नेपाल अपने आंतरिक कलह से जूझ रहा है नेपाली प्रधानमंत्री समस्याओं का हल नहीं कर पा रहे हैं ऐसा लगता है कि उनके अंदर देश चलाने की क्षमता नहीं रह गई है और अब अनावश्यक रूप से जनता का ध्यान हटाने के लिए कभी भारत के ऊपर जमीन को हड़पने तो कभी भारत के ऊपर उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं।

 जबकि सच्चाई यह है कि नेपाल की जनता के सुख और समृद्धि और शांति के बजाय वह चीन के हाथों खेल रहे हैं चीन के साजिश में आकर वह भारत के ऊपर आरोप लगा रहे हैं और नेपाल की धरती को चाइना के हाथों सौंप देना चाहते हैं उक्त बातें हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें अपने नेतृत्व क्षमता पर भरोसा नहीं रह गया तो उन्हें स्वयं प्रधानमंत्री पद से हट जाना चाहिए और अपने स्थान पर किसी दूसरे को मौका देना चाहिए जो नेपाल की जनता की खुशहाली तथा समृद्धि व नेपाल की मजबूती के लिए कार्य कर सकें और पूरी तरह से नेपाल और भारत के सदियों पुराने जो संबंध है उसको कायम रख सके , और इसके साथ ही वह नेपाली और  मधेसियो, दोनों की भावनाओं का सम्मान कर सके ।
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post