1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली:अखिल भारतीय मद्देशिया वैश्य सभा युवा सुनील मद्देशिया को जिलाध्यक्ष,आदित्य मद्देशिया जिला महामंत्री मनोनीत

सोनौली/महराजगंज। अखिल भारतीय मद्देशिया वैश्य सभा के युवा टीम का सोनौली नगर में सोमवार की देर शाम को आगमन हुआ जिसमें मुख्यरूप से युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष मद्देशिया, युवा प्रदेश महामंत्री अभिषेक मद्देशिया, कोषाध्यक्ष नवल किशोर, वेद प्रकाश, प्रेम आनंद, के साथ उनकी टीम मौजूद रहा । अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा महराजगंज के जिलाध्यक्ष राकेश मद्धेशिया के देखरेख में सोनौली निवासी सुनील मद्देशिया को महराजगंज युवा टीम का जिलाध्यक्ष,अड्डा बाजार निवासी आदित्य मद्देशिया को युवा जिला महामंत्री, फरेंदा निवासी संदीप मद्धेशिया को युवा जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने नई कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर कृपा शंकर मद्देशिया,प्रवीण मद्देशिया,कृष्णा कुमार,विजय,किशोर,राज कुमार, संतोष मद्देशिया, विनोद मद्देशिया सहित तमाम लोग मैजुद रहे।

रिपोर्ट:अमजद
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post