महराजगंज
सोनौली
सोनौली:जिंदगी में उन्नति के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी---शिवम त्रिपाठी
महराजगंज/सोनौली प्राथमिक विद्यालय प्रथम और द्वित्तीय के छात्रो में नि:शुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्राथमिक विद्यालय सोनौली के प्रथम और द्वित्तीय में आज सोमवार को न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में छात्र,छात्राओं में ड्रेस का वितरण किया। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान शिवम त्रिपाठी ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने की राय दी। और कहा कि जिंदगी में उन्नति के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है बिना शिक्षा के मनुष्य पशु के समान होता है।
ड्रेस वितरण कार्यक्रम में सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,वकील अहमद,अमीर आलम सहित विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहें।
संवाददाता:अमजद
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment