नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां: प्रधान की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी जिम्मेदार मौन
मामला महराजगंज विकासखंड लक्ष्मीपुर के ग्राम सभा जमुहरा कलां का है जहां ग्राम प्रधान की दबंगई से परेशान ग्रामवासियों ने उप जिलाधिकारी नौतनवां को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम सभा में जाँच की माँग किया।
बतादें की ग्राम सभा जमुहरा कला के ग्राम प्रधान ने मनरेगा,शौचालय,सडक़,नाली, स्टीट लाइट अदि मे भारी अनिमियतता की है जिस को लेकर ग्राम वासियों ने जाँच की माँग किया है ।ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम प्रधान का प्रधानी पूरा कार्यकाल बीतने को है परन्तु पुरे कार्यकाल में सिर्फ 8 दिन ही मनरेगा का काम चला है जिस मे कई मजदूरों का मजदूरी आज तक भुकतान नहीं हुआ है शौचालय निर्माण कार्य में भी ग्राम प्रधान ने तीन से चार हजार रुपये की धन उगाही किये हैं कई दलित समाज के लोगों का आज भी शौचालय नहीं बन पाया जिससे कारण आज भी गाँव की सैकड़ों बहु बेटियों को शौच के लिए खुले में बाहर जाना पड़ रहा है आज भी ग्राम वासी ऐसे कई समस्याओं से जूझ रहे हैं पर इनकी मदद करने वाला कोई नहीं है ग्राम वासियों नें कई बार लिखित शिकायत कर सम्बंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया पर अभी तक ग्राम वासियों की किसी अधिकारी व कर्मचारी से कोई मदत नही मिला।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment