1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली:मदरी शिव मंदिर प्रांगण में एकादश महारुद्री रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन

 

सोनौली/महराजगंज।

भगवानपुर के मदरी शिव मंदिर प्रांगण में आज लोक जन समाज पार्टी (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी ने  शिव धाम में स्थित  शिव मंदिर प्रांगण में एकादश महारुद्री रुद्राभिषेक का आयोजन किया।
रुद्राभिषेक के आयोजन में आचार्य श्री पंडित राजकरन दुबे,आचार्य श्री पंडित ईश्वर दत्त पांडेय (शास्त्री) आचार्य श्री पंडित हरिराम मिश्रा जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 
इस मौके पर  क्षेत्र के विंध्याचल सिंह, विश्वनाथ यादव, सुग्रीव पासवान, कैलाश साहनी, छोटेलाल यादव, इंद्रजीत, आधारे पाल, रमेश यादव, देवेन्द्र, धीरज पांडेय, राजेश चौबे, लालचंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post