नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:किसी भी महिला के साथ अत्याचार होगा तो बर्दाश्त नही किया जाएगा - गुड़डू खान
नौतनवा/महराजगंज।
नगर के एक प्रतिष्ठित इंगिल्स मीडियम स्कूल की सीनियर शिक्षिका अफरोज जहॉ के ऊपर कल परिवार के लोगो ने जानलेवा हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया और उनका गला दुपट्टे से कसकर जानलेने की कोशिश की, जिसकी सूचना उन्होंने तत्त्काल थाना नौतनवा को दिया।आज अफरोज जहॉ ने नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान से मिलकर रोते हुए अपनी पीड़ा सुनाई। चेयरमैन गुड्डु खान ने तत्त्काल उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया और उनसे इस तरह के घरेलू हिंसा करने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की अपील किया।
चेयरमैन ने अफरोज जहॉ को आश्वासन देते हुए बताया कि "आपके साथ जो भी घटना घटी है उसका हमे खेद है आपके साथ अपने घर मे घटी इस तरह के घरेलू हिंसा का उन्हें पूरा हिसाब देने होगा।
संवाददाता:अमजद
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment