बॉर्डर स्पेशल
महराजगंज
सोनौली
सोनौली:करोड़ों के मादक पदार्थ चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
सोनौली/महराजगंज।भारत-नेपाल सीमा सोनौली के श्यामकाट बगीचे के नजदीक पगडंडी रास्ते से नेपाल से भारत में चरस ला रहे एक युवक को पुलिस और एसएसबी ने गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
बीती रात एसएसबी और पुलिस के जवान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट बगीचे के पास गश्त कर रहे थे। उसी दौरान एक युवक नेपाल से पगडंडी रास्ते से आता दिखाई दिया। रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा जिसे एसएसबी पुलिस के जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी जांच किया तो उसके पास से उच्च क्वालिटी का 25 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद हुई।
पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम सचित मद्देशिया पुत्र हरिराम मद्देशिया निवासी जगरनाथपुर टोला पशुरामपुर सोनौली जिला महराजगंज बताया है । उसने बताया कि वह चरस को गोरखपुर और वहां से दिल्ली तक पहुंचाने जा रहा था।
सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि एक युवक के पास से चरस बरामद हुआ है। जिसका अंतरराष्ट्रीय कीमत 25 करोड़ 50 लाख रुपये आंका गया है ।
युवक को 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment