नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:एलबम "दीदार तेरा" चेयरमैन गुड्डु खान ने पोस्टर जारी कर किया रिलीज
नौतनवां/महराजगंज।कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुई पंजाबी गायक व यमराज मिश्रा यमी द्वारा अभिनीत एलबम "दीदार तेरा, को आज मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने नगर के एक मैरेज हाल में एलबम का पोस्टर जारी कर किया।संचालन का कार्यभार राजेश बवाएड ने अपने कंधों पर उठाते हुए कार्यक्रम को सफ़ल बनाया।
"दीदार तेरा, को रिलीज करते हुए पालिका अध्यक्ष ने बताया कि "यमी को बचपन से ही गायकी का शौक रहा है और उनके परिवार के लोगो ने इस शौक को पूरा करने का हर संभव सहयोग दिया है उनका यह एलबम अपने आप में प्रेरणा, रोमांस, समर्पण और जीवन की सच्चाई को समेटे हुए है।
विशिष्ट अतिथि ने बताया कि "इतनी कम उम्र में इस उभरते अभिनेता व अभिनेत्री ने जो गजब का परफार्मेंस दिया है वो काबिले तारीफ है और इस एल्बम में स्थानीय दृश्यों का समावेश करना रोमांच पैदा कर देता है।अभिनेता यमराज मिश्रा यमी ने बताया कि "इस एलबम के गीतों में इंसान के बचपन से लेकर जिंदगी के मौजूदा दौर के सभी चरणों की झलक मिलेगी,एलबम में निर्देशक व एडिटर की जिम्मेदारियों को सुमित तिवारी ने बखूबी निभाया हैं इसमें अभिनेत्री का रोल करीना यादव निभाया है तथा गीत करन मुनकावला ने एवं संगीत जी वेव स्टूडियो, रजत शराफ ने दिया है मिक्सिंग का कार्य जहॉ अंकित श्रीवास्तव ने किया है वही कोरियो ग्राफी विशाल सैनी ने किया तथा सिनेमेटोग्राफर का कार्य बड़े ही बारीकी के साथ सुधांशु सिंह ने किया है।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,डैनियल जोशवा,गुड्डू बाबा,सरदासर राजेन्द्र सिंह, चंद्रप्रकाश मिश्र, पवन पाण्डेय,अमन शुक्ला,सरदार बॉबी सिंह,देश दीपक पाण्डेय,अनिल मद्धेशिया,ब्रिजेश मणि त्रिपाठी, अनिल पटवा,गुड्डू अन्सारी,रोहित चौहान, संजय मौर्या,अशोक गुप्त,विशाल जाय0,किसमती देवी, खुर्शेद आलम,राजकुमार अग्रहरी, राजकुमार गौड़ के अलावा एलबम के समस्त कलाकार उपस्थित रहे।
संवाददाता:अमजद
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment