1 / 3
2 / 3
3 / 3

प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के जिला अध्यक्ष अमित त्रिपाठी के द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित


          

महराजगंज/ आज दिन रविवार को प्रेस क्लब ऑफ़ महराजगंज के जिला अध्यक्ष अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे जिले के तेज तर्रार पत्रकारों को बधाई दी गई तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
बताते चले अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहाँ कि पत्रकार एक समाज सेवी होते है जो अपने क्षेत्र व समाज के लोगों की आवाज बनने का कार्य करते है। सरकार को यह चाहिए की पत्रकारों की रक्षा सुनिश्चित करे और सभी पत्रकारों का सम्मान करे। साथ ही उन्होंने सी न्यूज भारत के ब्यूरो चीफ के कार्यो  का सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम पत्रकारों को जोड़ने का कार्य करता है समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत जरूरी है जहां क्षेत्रीय पत्रकार इक्कठा हो कर आपस मे विचार विमर्श कर सके तथा एक दूसरे से प्रेरणा ले सके। वही  पत्रकार अंगद शर्मा ने पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के एक विभिन्न अंग है। सभी पत्रकारों को अपने - अपने क्षेत्र की खबर निष्पक्ष और प्रमुखता से उठाना चाहिए जिससे दबे कुचले लोगों की आवाज अधिकारियों तक पहुंच सके ।
जानकारी के लिए बता दे अमित त्रिपाठी ने शील्ड/कप देकर प्रथम पुरस्कार से देव अग्रहरि की सराहना करते हुए सम्मानित की और बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की  एवं दृतिया पुरस्कार पत्रकार आदित्य वर्मा ,तृतीय पुरस्कार पत्रकार इजराइल खान को तथा क्षेत्र के मौजूद सभी सम्मानित पत्रकारों को पुरस्कार चिन्ह देकर बधाई दी एवं सभी पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया । अध्यक्ष ने यह भी बताया पत्रकारिता एक समाजसेवा है निश्वार्थ तथा निष्पक्ष रूप से काम करना हमारा धर्म है।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण कलाधर मिश्र, पत्रकार सहारा अवधेश वर्मा, सी न्यूज़ मंडल प्रभारी रामकिशुन ,सी न्यूज़ ब्यूरो चीफ अंगद शर्मा, सी न्यूज़ सवांददातागण देव अग्रहरि, महमूद आलम, सीताराम चौरसिया, बृजकिशोर चौधरी, अनवर अली ,मुशीर आलम, इरफान खान ,आदित्य वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post