नौतनवां: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस
नौतनवां/महराजगंज। गणतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज नौतनवा नगर की हृदय स्थली गांधी चौक पर डॉ0 अजीत मणि त्रिपाठी, नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान,SSB के डिप्युटी कमांडेड बरजीत सिंह व नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने जिले का सबसे ऊंचा व सबसे बडा झण्डा ऐतिहासिक ऊंचाई पर फहराकर जिले के शान को सर बुलन्दी पर पहुचाया। झंडारोहण के बाद SSB के जवान व NCC के कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर झण्डे को सलामी दिया तत्तपश्चात अतिथियों ने तिरंगे के रंग में आतिशबाजी कर लोगो को देशभक्ति रस में सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मणि ने बताया कि "जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजाद कराया आज हम उन्हें सलाम करते है, पालिका अध्यक्ष ने नगर व देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि "आज यह ऐतिहासिक क्षण जो हम लोगों के जीवन मे आया है वह उन महापुरुषों की देन है जिन्होंने अपना व अपने परिवार के जान की परवाह किये बिना देश को आजाद कराया। डिप्युटी कमांडेड ने कहा कि "हमारे जवान पूरी मुस्तैदी व सतर्कता के साथ सीमा की रक्षा व सुरक्षा कर रहे है जिससे हमारा देश सुरक्षित रह सके।
श्रीमती खान ने कहा कि "आजादी के बाद आज हमारा देश जिस बुलंदी पर खड़ा है उससे सभी पड़ोसी देश डरे व भयभीत है,इसकी एक मात्र देंन हमारी एकता, अखण्डता के साथ संगठित होकर निडरता के साथ खड़ा रहना है।
नगर पालिका कार्यालय एवं नगर के,मदरसा मकतब जामिया सेराजुलुम व जी.इन मार्केट कम्पाउंड में झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर माल्यापर्ण के श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव,अनन्त मणि त्रिपाठी,बन्टी पाण्डेय,प्रमोद पाठक, राजेश ब्वाएड,राजकुमार गौड़,राजेन्द्र जायसवाल,खुर्शेद आलम, धीरेन्द्र सागर,सद्दाम हुसैन,सभी सभासद गण, कर्मचारी गण व हजारों की संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहकर झण्डे को सलामी दी और राष्ट्रगान में भाग लिया।
संवाददाता:दिलशाद अली


Leave Comments
Post a Comment