1 / 3
2 / 3
3 / 3

महराजगंज:शहीद सूबेदार विनोद सिंह की पुण्यतिथि पर विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय ने दी श्रद्धांजली


नईकोट नौतनवां महराजगंज: विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय शहीद विनोद सिंह के पैतृक गांव  नईकोट पहुंचकर  दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। देशदीपक पाण्डेय ने कहा कि देश के सैनिकों की कुर्बानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

 विधायक प्रतिनिधि ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और बताया कि शहीद जवान विनोद सिंह जब भी छुट्टी पर घर लौटते थे तो गांव के युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करते थे। देशसेवा और सेना से जुडऩे के अवसरों के बारे में युवाओं को जानकारी देते थे। शहीद विनोद सिंह की शहादत से पूरा गांव गम में डूब गया है। हमे गर्व है कि हमारे गांव का लाड़ला बेटा मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है।

इस मौके पर क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी  प्रिन्स अग्रहरी, विवेक शुक्ला, युवा समाज सेवी विवेक गुप्ता, डा.अफजल हुसैन, सत्येंद्र पान्डेय,रमेश यादव, रवि इलेक्ट्रॉनिक, परमात्मा, राजेश्वर गुप्ता, बेचू गुप्ता, लक्ष्मन, रणजीत, श्याम छवि वर्मा, सोरख चौरसिया, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

संवाददाता:दिलशाद अली

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post