1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:-73वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

नौतनवां:-73वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

नौतनवां/महराजगंज। आज बुधवार को पूरे देश में गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ उमंग-उल्लास और सादगी के साथ मनाई गई। सरकारी- गैर सरकारी कार्यालयों में कोविड गाइडलाइंन का पालन करते हुए ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। जिससे पूरे दिन देश भर में आजादी के तराने गूंजते रहे।

नौतनवा नगर में विधायक अमन मणि त्रिपाठी, नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व नगर पालिका नौतनवा की पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने जिले के सबसे बड़े व ऊंचे तिरंगे को गांधी चौक पर फहराकर कीर्तिमान स्थापित किया।और रंगीन तिरंगे धूवे से पूरा वातावरण देशभक्ति रंग में रंग गया। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि "हमारा देश विविधताओं से भरा देश है,विभिन्न प्रकार की बोली, भाषा व संस्कृति को मानने वाले लोग इस देश को कलर फूल बनाते है।


इसके अलावा पालिका अध्यक्ष ने जहाँ पालिका भवन,मदरसा मकतब जामिया अरबिया सेराजुल उलूम पर ध्वजारोहण कर भारतीय संविधान के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि "भारतीय संविधान का निर्माण भारत वासियों को न्याय,विश्वास, धर्म,पद और समान अवसर,राष्ट्रीय एकता और बंधुत्व प्रदान करने के लिए हुआ है,इसे लागू हुए 72 वर्ष हो गए हैं परन्तु आज भी कुछ आंतरिक एवं वाह्य शक्तियां इसे विखंडित करने के प्रयास में लगी हुई है।

वही श्रीमती खान ने मॉडल प्राथमिक विद्यालय, के0पी0 गर्ल्स इन्टर कालेज, सिटी हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल सेन्टर,व्हाइट हाउस द मैरेज हाल की मीनार पर ध्वजारोहण करते हुए कही कि "भारत जैसे विशाल देश मे विभिन्न प्रकार के धर्मो व संप्रदायों को मानने वाले लोग बिना किसी वैमनस्य के एक साथ मिलकर रहते है ऐसा आपको कही भी कतिपय देखने को नही मिलेगा।

इस अवसर पर अवर अभियंता जयराम पासवान, सभासद शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, रामबृक्ष प्रसाद, किसमती देवी,सुनील जाय0,, वृजेश मणि त्रिपाठी,अशोक कुमार,राधेश्याम मौर्या,अवधेश चौबे,रमाशंकर सिंह,संजय मौर्या, ज्योति जाय0,संतोष श्रीवा0,रोहित चौहान,मौलाना मौलाना अब्दुल्ला कासमी,अबुल कलाम,सद्दाम हुसैन, रविकांत वर्मा,सैय्यद अफजाल, प्रमोद पाठक, राजकुमार गौड़, जलीबुन निशा,मीडिया बंधु के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post