सोसल मीडिया पर स्वनिधि मेले की तस्वीरों की भरमार,राजस्थानी ऊँट रहे आकर्षण का केन्द्र
नौतनवां,महराजगंज। उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर पालिका के तत्त्वाधान में नौतनवा इन्टरकालेज में चल रहा तीन दिवसीय स्वनिधि दीपोत्सव मेला कल देर रात सकुशल संम्पन्न हो गया।इन तीन दिवसीय मेले में बच्चे,महिलाएं व पुरुषों ने घोड़े, झूले व पालिका अध्यक्ष द्वारा राजस्थान से मंगाए गए ऊँटो की सवारी निःशुल्क किये जाने पर जमकर ऊँट की सवारी का आनन्द उठाया और तस्वीरे सोसल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर शेयर कर काफी खुश नजर आए।उक्त मेले में अगापे मिशन स्कूल, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, मॉडल प्राथमिक विद्यालय,गोर्खा स्कूल,नौतनवा इन्टरकालेज के छात्र- छात्राओं एवं माँ बनैलिया जागरण ग्रुप द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गाड्सन ग्रुप की सैम्पी सेनेट्री पैड्स,मेदा वेलनेस आर्गेनिक प्रोडक्ट,मिश्रीयाहे मिष्ठान, रॉयल स्वीट्स, राजस्थान स्वीट्स,पंकज ब्रेकर्स, जायसवाल आरओ प्लांट, लक्ष्मी राइस मिल के लगे स्टालो आदि का लोग आनन्द उठाते हुए आवश्यकता अनुसार स्टालों से खरीदारी किये।मेले में हिंदी गाने,भोजपुरी गाने, नेपाली गाने,रॉक संगीत,नृत्य व जागरूकता नाटक आदि विभिन्न प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को तथा बेस्ट NCC कैडेट्स को नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने मैडल व प्रसस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने मेले को सफल बनाने वाले कार्यक्रम संचालक राजेश व्वायड,सभी स्टाल संचालकों, NCC कैडेटसो,प्रशासन के लोगो, नगर पालिका अधिकारियों, कर्मचारियों व सफाई कर्मियों,मीडिया बन्धुओ को मुबारक बाद देते हुए धन्यवाद दिया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि "तीन दिवसीय स्वनिधि दीपोत्सव मेले में दूर दराज से आये ऊँट व घोड़े की सवारी कर बच्चे काफी प्रफुल्लित नजर आए। पटरी व्यवसायियों के लिए यह मेला रोजगार के अवसर प्रदान करेगा इससे इनके जीवन स्तर में परिवर्तन देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर जलकल अभियंता सुरेन्द्र यादव, गाड्सन ग्रुप के यमडी विजय प्रताप श्रीवा0,शाहनवाज खान, बन्टी पाण्डेय,संजय मौर्य, प्रधानाचार्य राना तबस्सुम, प्रधानाचार्य जाखेर बडभुइया,प्रधानाचार्य बी0के0 त्रिपाठी, शिवशंकर मद्धेशिया,सह प्रधानाचार्य नौतनवा इन्टरकालेज रामआशीष यादव,व्यापार प्रति0 मंडल अध्यक्ष संतोष जाय0, प्रधान लिपिक रामशंकर सिंह,संतोष श्रीवा0, विंध्याचल अग्रहरी, राजाराम जाय0, मनीषा थापा, प्रमोद पाठक, सत्यप्रकाश,रामाज्ञा यादव,उमेश दिवाकर,आयुष जाय0,अनुज राय के अलावा बड़ी संख्या में लोगो ने मेले में पहुचकर मेले को सफल बनाया।

Leave Comments
Post a Comment