1 / 3
2 / 3
3 / 3

प्रधानमंत्री मान0 नरेन्द्र मोदी जी की अपील "जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में करें सहयोग....चेयरमैन नौतनवां




नौतनवां, महराजगंज
अमजद

 भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है इस आह्वाहन को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए हमे और आपको मिलकर पालन करना होगा ऐसा करने से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने मे आप और हम एक कड़ी सावित होंगे जिससे इसको हराने में बहुत मदद मिलेगी। 
        उक्त बातें आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने अपने कैम्प कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही। श्री खान ने अपनी अपील में आगे जोड़ते हुए कहा कि कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए आगामी 22 मार्च दिन रविवार को हम सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर न निकले ये एक तरह से हमारी स्वतंत्रता में बाधक न होकर हमारे और हमारे आस-पास के वातावरण को संक्रमण के प्रसार को रोकना है।
             इस वायरस के प्रभाव,इसके रोकथाम व आमलोगों को जागरूक करने के लिए व प्रधानमंत्री के आह्वाहन को जन जन तक पहुचने के लिए पम्पलेट वाटना,कीटनाशक साबून, सेनेटाइजर का वितरण,एनाउंस कराना आदि का सहारा लिया जा रहा है।इसके अलावा भी श्री खान द्वारा एक प्रचार गाड़ी को लगा कर इस सूचना को प्रसारित भी कराई जा रही है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post