भारत -नेपाल सीमा पर मानव तस्करी की रोकथाम और बचाव की दी गयी जानकारी
सोनौली,महराजगंज।
गुरुवार की दोपहर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा नौतनवा द्वारा संचालित सुरक्षित शैशव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा सोनौली पर क्रॉस बॉर्डर मानव तस्करी केस की पहचान, बचाव और सुपुर्दगी प्रक्रिया पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम 22 वी बटालियन कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर के निर्देश में बीओपी भगवानपुर और सोनौली में आयोजित हुआ। भगवानपुर के सहायक कमाडेट दलसानिया हरसुखलाल ने कहा कि यह अभिमुखीकरण कार्यक्रम से सशस्त्र सीमा बल के जवानों को क्रॉस बॉर्डर ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर क्षमता बढ़ेगी, और साथ ही साथ पीड़िता की पहचान करने में आसानी होगी।
पीजीएसएस टीम ने उदाहरण और समूह चर्चा के माध्यम से भारत - नेपाल सीमा से हो रहे मानव तस्करी रोकने पर जानकारी देते हुए पीड़ित/पीडीता की पहचान, परामर्श और जनपद स्तर पर विभिन्न सम्बंधित विभिन्न हितभागीयो के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र सीमा बल, बीओपी भगवानपुर इन्सपेक्टर सर्वेश यादव, बीओपी सोनौली के इंस्पेक्टर अभय कुमार यादव, अरुण कुमार पाण्डेय बीओपी भगवानपुर और शिवतरी और बीओपी सोनौली से एसएसबी जवान, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के अंकित कुमार, श्रवण कुमार गुप्त, सुनील कुमार मद्धेशिया, पुष्पा चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Leave Comments
Post a Comment