1 / 3
2 / 3
3 / 3

क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल नौतनवा में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस


क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल नौतनवा में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस


नौतनवा, महराजगंज।

क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल नौतनवा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई।



अपने प्रेरक संबोधन में फादर मैथ्यू ने कहा कि “देश की उन्नति के लिए हमें निष्ठा और लगन के साथ कार्य करना चाहिए। अमर शहीदों के सपनों का भारत तभी साकार होगा जब हम दूसरों की कमियों को खोजने के बजाय अपनी कमियों को सुधारने का प्रयास करेंगे।”



कार्यक्रम के दौरान सत्र 2024-25 के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही सत्र 2025-26 के लिए निर्वाचित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका कुमारी शालू यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका सुषमा प्रधान ने प्रस्तुत किया। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बाबूलाल यादव, अनिल यादव, धीरेन्द्र चौधरी, सिद्धार्थ कुमार, राहुल सिंह, सतपाल सिंह, सिस्टर मारथा, सिस्टर कल्पना, आदर्श गुप्ता, अंजली जायसवाल, श्यामू यादव, समा आरा, रचना श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post