1 / 3
2 / 3
3 / 3

तहसील दिवस का आयोजन,मौके पर 203 मामले आये,10 का निस्तारण

फरेन्दा,महराजगंज

 आज तहसील दिवस के मौके पर  फरेन्दा तहसील सभागार में जिलाधिकारी महराजगंज-डॉ. उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें फरियादियों द्वारा 203 मामले विभिन्न विभागों के लाये गए मौके पर 10शिकायतों का निस्तारण कर शेष 193 शिकायतों को अविलंब निस्तारण के लिए विभिन्न विभागों को सौंप दिया गया।
फरियादियों द्वारा लाये विभिन्न विभागों के शिकायतो को गँभीरता से लेते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के सामने शिकायत का निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण मे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। शिकायत कर्ताओ द्वारा विजली, विकास, शिक्षा, राजस्व सहित अन्य विभागों के मामले आये। जिसमें प्रियांशु मणि थाना फरेंदा निवासी धानी ने  पिता के स्वर्गवास होने पर विद्युत बिल माफ हेतु, रामबचन थाना फरेंदा  निवासी भागवत नगर परसिया  प्रधानमंत्री  आवास योजना से  वंचित  एवं  खुले आसमान के नीचे  जीवन व्यतीत  करते  हुए तथा बनारसी  थाना फरेन्दा निवासी भागवत नगर परसिया ने चेक मार्क संबंधित वादी द्वारा कब्जा कृषि कार्य हेतु में वंचित, मना करने पर मारपीट आमदा फौजदारी के लिए तैयार हो जाते है से सबंधित आयोजित तहसील/समाधान दिवस में अनेकानेक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायत पत्र  दिया गया। वही स्वास्थ्य, सप्लाई, विकलांग, व वृद्धाश्रम के स्टाल लगाये गए थे और लोगों मे दवा, वितरण किये गए और विकलांग के रजिस्ट्रेशन किए गए साथ ही साथ वृद्धाश्रम के विषय में बताया गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक महराजगंज- रोहित सिंह साहजवान, उपजिलाधिकारी- फरेन्दा राजेश जयसवाल, तहसीलदार मजिस्ट्रेट- नरेश चन्द, वीडीओ वृजमनगज, धानी, फरेन्दा एडीओ पंचायत गुलाब प्रसाद पाठक, पूर्ति निरीक्षक प्रदीप पाण्डेय, खण्ड शिक्षाधिकारी फरेन्दा हेमवँत, अधिशासी अधिकारी नगरपचायत अवधप्रकाश सिंह, सीएचसी अधिक्षक बनकटी डॉक्टर हीरालाल, थानाध्यक्ष फरेन्दा अखिलेश कुमार सिंह व पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद सहित अन्य थानो के थानाध्यक्ष व नायब दरोगा के साथ-साथ जिलास्तरीय  विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post