1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां चेयरमैन द्वारा सामानों की आपूर्ति हेतू लगाई गई 56 ई-रिक्सा गाड़िया

नौतनवां,महराजगंज
अमजद

कोरोना वायरस के भय से आज पूरे विश्व के लोग दहशत भरी जीवन जीने पर मजबूर है इस आपदा की घड़ी में हर इन्सान एक दूसरे की मदद करता नजर आ रहा है, प्रतिदिन आम जनजीवन लाकडाउन की वजह से कष्टप्रद होता जा रहा है, लोगो के पास से रोजमर्रा की जरूरत के सामान खत्म होते जा रहा है इसको चुस्त-दुरुस्त करने के लिए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान द्वारा की गयी पहल (ई- रिक्सा के द्वारा सब्जी,फल,दूध,बेकरी के सामानों को जन जन तक आपूर्ति करना) कारगर सावित हुई अब अधिकांश लोग इस सेवा के द्वारा नागरिक सुविधाओ को जन-जन तक पहुचाने का कार्य कर रहे है जिससे अब लग रहा है कि लोगो की दुश्वारियां शायद कुछ कम हो जाय।
              श्री खान द्वारा सामानों की आपूर्ति हेतू लगाई गई 56 ई-रिक्सा गाड़िया/रिक्सा ठेला आदि गली-गली घूमकर लोगो तक जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति कर आम जन जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश में जी जान से लगे हुए है,इस कार्य मे लगे लोगो को चेयरमैन गुड्डू खान ने मुबारकबाद दी है और आमजन से फिर से अपील किये कि आप लोग संयम बनाकर अपने घर मे रहे आपके घर तक हर वो वस्तु पहुचाई जाएगी जिसकी आवश्यकता जीवन जीने के लिए जरूरी होगी।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post