महराजगंज
सोनौली
सोनौली: कनाडियन मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सोनौली, महराजगंज
भारत-नेपाल की सोनौली बार्डर पर एसएसबी ने एक युवक को विदेशी मटर के साथ दबोच कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौप दिया ।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नेपाल से भारत आ रही एक संदिग्ध पिकप को एसएसबी ने रोका लिया जब पीकप कि जाँच किया गया तो उसमे विदेशी मटर भरा हुआ था एसएसबी ने तुरन्त पीकप और मटर को तस्कर सहित हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम नौतनवां को सौप दिया ।
पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम सुरेश पासवान पुत्र हरिराम उम्र 37 वर्ष निवासी परसामलिक जिला महराजगंज बताया ।
इस सवंध में एसएसबी सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद ने बताया कि एक पिकप में लदा तीन हजार किलो मटर बरामद कर एक तस्कर को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम नौतनवां को सौप दिया गया ।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment