1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां-आसान क़िस्त योजना का उठाएं लाभ,लम्बित बिलों का किस्तो में करें भुगतान-गुड़डू खान


नौतनवां, महराजगंज

ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा विधुत उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए जारी प्रपत्र के क्रम में आज पूर्वांचल विधुत वितरण खण्ड नौतनवा के अधिशासी अभियन्ता मनीराम यादव ने नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान से उनके आवास पर मिलकर उत्तर-प्रदेश शासन द्वारा लागू की गई "आसान क़िस्त योजना, का पत्र सौंपकर उनसे विधुत उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया।

              इस अवसर पर मान0 मंत्री जी का पत्र सौपते हुए श्री यादव ने बताया कि "प्रदेश सरकार हर घर को 24 घण्टे विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करती है यह तभी सम्भव है जब विजली बिलो का भुगतान उपभोक्ताओं द्वारा समय पर किया जाय।
              श्री खान ने बिधुत उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि "मान0 मुख्यमंत्री जी की अगुआई में हमारा प्रदेश विधुत क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है और उपभोक्ताओं को बिना कष्ट दिये विधुत विलो का भुगतान हो इसके लिए मान0 मुख्यमंत्री जी ने "आसान क़िस्त योजना, शुरू किया है जिसके तहत 31मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ता अपनी लम्बित विलो का भुगतान क़िस्त के रूप में जमा कर सकता है।
             इस अवसर पर विधुत जुनियर इंजीनियर सुनील कुमार,सदन तिवारी,शुक्ला विजली,शाहनवाज खान,प्रमोद पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post