नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां: रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मार पीट पांच घायल
11 March, 2020
0
मंगलवार के दिन जहां पूरे देश मे होली धूमधाम से मनाया जा रहा था वहीं जनपद महराजगंज के नौतनवां में होली के दिन रंग लगाने को लेकर मंगलवार को दो पक्षो में जमकर संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों की तरफ से कुल 5 लोगों के घायल होने की खबर मिली है। जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि घटना की खबर नौतनवा पुलिस को देर शाम तक नहीं थी। जब दोनों पक्ष थाने पहुंचें तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया।
मंगलवार को होली के दिन लोग घूम घूम कर एक दूसरे को रंग लगा रहे थे । इसी बीच आदित्य , अजय , रिंकू , हिमांशु , जय जायसवाल के बीच गुलाल लगाने को लेकर मारपीट हो गया और फिर थोड़े ही देर में मामला घरों तक पहुंच गया । लोग गैंग बनाकर पुराने नौतनवा स्थित आदित्य के घर पहुंच गए और मार-पीट की। इस मारपीट में रिंकू ,अजय गुप्ता ,आदित्य त्रिपाठी ,हिमांशु वर्मा ,जय जयसवाल को चोटें लगी हैं। जबकि अन्य कई हल्का-फुल्का चोटिल हुए हैं। आदित्य पार्टी ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Previous article
Next article
