घर मे आग लगने की सूचना पर पहुंचे अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी नें मदद का दिया भरोसा
सोनौली/महराजगंज। आज आदर्श न०पं०पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने नगर भ्रमण के दौरान वार्ड नं०9 सुभाषनगर में पहुँचे जहा बीती रात में रामसजीवन के घर मे आग लग जाने के कारण कुछ जानवरों की मृत्यु हो गयी थी शिवम त्रिपाठी ने मौके पे पहुँचकर तहसील प्रशासन से वार्ता कर उपरोक्त व्यक्ति को मदद दिलाने हेतु निर्देशित किया।
इसके उपरान्त अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी वार्ड वार्ड०06 गांधीनगर व वार्ड नं०08 सिद्धार्थनगर में पहुँचे और वार्डवासियों से कुशल क्षेम पूछा और उनके समस्याओं को सुनकर सीघ्र ही समस्या के समाधान हेतु आश्वास्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम,राधेश्याम यादव,पप्पू खान,व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह,रामअशीष तिवारी,भोला खान,रामानन्द रौनियार,पप्पू सिंह,तफ्फजूल,मकबूल खान,अजय,संतोष पाण्डेय,संजय तिवारी,ब्रह्मानंद पाण्डेय,अशरफी लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
संवाददाता:दिलशाद अली


Leave Comments
Post a Comment