नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:चेयरमैन गुड़डू खान नें अपने हाथों से गरीबो को देने के लिए स्वयं तैयार किया राशन का थैला
नौतनवां, महराजगंज
अमजद
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने लॉकडाउन से हुई बंदी को भांपते हुए नगर में निवास करने वाले गरीब परिवारों को राशन आदि की दिक्कत न हों इसके लिए अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है चूकि लॉकडाउन की वजह से चेयरमैन गुड्डू खान ने अपने कैम्प कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियो को भी छुट्टी दे रखा है जिसके कारण उन्हें खुद बिना सहायक के ही जनहित के कार्यो को अन्जाम देना पड़ रहा है।
आपको बता दे कि गरीबो को देने के लिए जो थैला अध्यक्ष जी के कार्यालय में तैयार हो रहा है उसे चेयरमैन खुद अपने हाथों से तैयार करते नजर आ रहे है,आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि आपने जिसे अपना अगुआ बनाया है वो आपके लिए कितना सोचता है।
चेयरमैन गुड्डू खान ने बताया कि "जो राशन का थैला हमने तैयार किया है उसमें चावल,आलू,प्याज, नमक,साबून व तेल आदि रखा गया है और गरीबो तक राशन पहुचाने का कार्य भी अपनी गति से चल रहा है जरूरत मंद के मदद में किसी प्रकार की कमी नही की जाएगी अगर इसके बाद भी जरूरत महसूस हुई तो हम और भी मदद करने में पीछे नही हटेंगे।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment