बॉर्डर स्पेशल
सोनौली
सोनौली बॉर्डर: नेपाल ने अपने नागरिकों के प्रवेश पर लगाया रोक , नाराज नेपाली नागरिकों ने किया हंगामा
सोनौली, महराजगंज
अमजद
कोरोना वायरस को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा इंडोनेपाल बॉर्डर पर हुए लॉक डाउन के चलते दोनों देशों में भारतीय एवं नेपाली नागरिक सोनौली सीमा के नोमेन्स लैंड पर फसें थें लेकिन नेपाल प्रशासन के सख्त रवैये के कारण भारत मे काम करने वाले नेपाली नागरिकों को नेपाल में आने से मना कर दिया गया जो कि पिछले चार दिनों से बॉर्डर पर फंसे हुए थे ।
भारत की राजधानी दिल्ली में फसे हुए नेपाल के कुछ नागरिक जिन्हें उत्तर प्रदेश की सरकार ने मानवता दिखाते हुए सरकारी बस से भारत नेपाल के सोनौली सीमा तक तो पहुचां दिया लेकिन नेपाली यात्रियों के लिए उनके देश ने ही एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी भारत से आये सैकड़ो नेपाली नागरिको को नेपाल में प्रवेश की अनुमति नही दी।
एसडीएम नौतनवां जशधीर सिंह व क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने नेपाल के पुलिस प्रशासन से बात किया नेपाली अधिकारियों का कहना है कि उच्चाधिकारियों से बात की जा रही है जैसा आदेश मिलेगा वैसा किया जाएगा । इसके पश्चात क्षेत्राधिकारी के आदेश पर बॉर्डर पर रुके नेपाली नागरिकों को रोडवेज बस के द्वारा नौतनवा इण्टर कॉलेज में आश्रय दिया गया ।
नौतनवां पहुंचे डीएम महराजगंज नें पत्रकारो के पूछने पर बताया। सोनौली में करीब 310 नेपाली नागरिक जमा थें उनसे कल भी रिक्वेस्ट किया गया था कि हमारे यहां खाने पीने की सारी सुविधाएं है हमारे बताये स्थान पर आप लोग रहें लेकिन कल ये लोग तैयार नही हुयें
आज इनको मना कर नौतनवां इण्टर कॉलेज में लेकर आएं हैं यहां पर इनके रहने व खाने पीने की व्यवस्था की गई है ।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment