नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला चालकों एवं टिकट कलेक्टर का चेयरमैन गुड़डू खान एवं नायला खान नें माल्यार्पण कर किया स्वागत
08 March, 2020
0
नौतनवां, महराजगंज
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज सुबह 8 बजे चली गोरखपुर से नौतनवा सवारी गाड़ी 55141 को महिला पायलटो के दल ने अपने तय समय से चलाकर नौतनवा 11:32 पर पहुचाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया,इस ट्रेन की खासियत रही कि इसमें सभी स्टॉप महिलाओ का था, जहॉ पहले से मौजूद नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान व पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने सभी महिला चालक दलों,महिला गार्ड एवं महिला टिकट कलेक्टर दलों का माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।तथा विश्व व्यापी हो चुके कोरोना वायरस के बचाव के लिए सभी महिलाओ,मीडिया बन्धुओ व अन्य सभी रेलवे स्टॉप को मास्क पहनाया।
इस अवसर पर लोको पायलट समता कुमारी ने बताया कि "ये हम महिलाओं के लिए नया अनुभव रहा हमे नई दुनिया से आज रूबरू होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,इसके लिए हम रेलवे प्रशासन को बधाई देते है।
कार्यक्रम के आयोजक श्री खान ने बताया कि "आज हमारी बहनों द्वारा इस सवारी गाड़ी का संचालन करते ही आज का दिन इतिहास के पन्नो में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया क्योंकि आज हमारी माताए-बहनों ने नई उड़ान जो भरी है।
वही नायला खान ने महिलाओं की खुशी का इजहार अपने अंदाज में हिप्प हिप्प हुर्रे करते हुए बताई के "आज हम महिलाओं के लिए गर्व का दिन है आज महिलाएं मात्र घर गृहस्थी के कार्य न करते हुए आज ट्रेन व हवाई जहाज तक चलाकर मर्दो के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है।
इस अवसर पर रेखा झा, सरिता लकड़ा,सरोजनी यादव,किरण प्रसाद,ज्योति शुक्ला,अंजुलता द्विवेदी, मीना, बन्दना चौधरी,माला पाण्डेय,सुनैना कुशवाहा आदि महिला स्टॉप के अलावा शाहनवाज खान,राजेश ब्वाएड, प्रमोद पाठक,शादाब अन्सारी,राजकुमार गौड़,राजेन्द्र जायसवाल, अनुज राय,धर्मेन्द्र शाही,रामनारायण गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
