नौतनवां
महराजगंज
नेपाल के कैसीनो में भारतीय युवक हो रहे बर्बाद - राकेश सिंह
05 March, 2020
0
![]() |
| Indo Nepal News |
प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा कार्य समिति के सदस्य और नौतनवां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश सिंह पहलवान नौतनवां में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नौतनवां तहसील का बहुत बड़ा भाग नेपाल राष्ट्र से लगा हुआ है। कोई भी देश तभी सुरक्षित रह सकता है जब उसकी सीमा सुरक्षित हो। भारत नेपाल सीमा केवल एसएसबी और पुलिस के भरोसे कभी सुरक्षित नहीं रह सकती है। सीमा के नागरिक जागरूक होंगे तभी सीमा सुरक्षित होगी । सीमा क्षेत्र के नागरिकों में राष्ट्र भावना राष्ट्रीय प्रेम सद्भावना जगाने के उद्देश्य से संगठन के निर्देश पर मुझे सीमा क्षेत्र पर भेजा गया ।
खबरों के मुताबिक उन्होंने बताया मैं अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर संगठन के निर्देश का पालन करते हुए पूरी ईमानदारी से सीमा जागरण में कुछ अरसा पहले आया तब सीमा पर आई एस आई अपना जाल बिछा रही थी सीमा पर एक धर्म विशेष के पूजा स्थल के नाम पर मस्जिद व मदरसों का निर्माण शुरू हो गया था। कोई विरोध इसलिए नहीं कर रहा था कि सीमा क्षेत्र की राजनीत पूर्वांचल के दुर्दांत माफियाओं के हाथों में था । यहां आने के बाद उन सभी माफियाओं का जवाब दिया गया । आईएसआई की गतिविधियों पर लगाम लगाया गया। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनी तो अटल बिहारी वाजपेई के समय से सीमा पर सुरक्षा के लिए एसएसबी लगाने में सफलता मिली बाद में योगी जी महाराज का भरपूर सहयोग मिला हमारी सीमाएं सुरक्षित हुई इस क्षेत्र में समाज के नागरिकों को इस पर ध्यान देना होगा ।
इस उद्देश्य से सीमा जागरण मंच का गठन सीमा क्षेत्र के 80% गांव में हो चुका है। हम उत्तर प्रदेश की सीमा को पाकिस्तानी घुसपैठियों का ठिकाना नहीं बनने देंगे। नेपाल भारत का मित्र राष्ट्र है जिसका भारत से संबंध रोटी बेटी का है लेकिन इस संबंध का नाजायज फायदा उठा कर नेपाल सरकार की देख रेख में खासकर पूर्वांचल के निर्दोष लोगों को एक साजिश में फसाया जा रहा है जिसमे फसकर भारतीय लोग कैसीनो में बर्बाद होकर आत्महत्या कर रहे हैं। यह कृत्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भैरहवा में अचानक चार कैसिनों का खुलना उसमें विदेशी महिलाओं का नंगा नाच कराना फ्री में भोजन व शराब और भारतीयों को जुआ खेलाना बन्द करें । वही नेपाल के कैसिनो मे नेपाली नागरिकों को प्रतिबंधित किया गया है । भारत के नौजवान चकाचौंध में फंसकर बर्बाद होकर आत्महत्या कर रहे हैं । नेपाल सरकार कैसिनो को तत्काल बंद करें।
Previous article
Next article
This Is The Oldest Page

