1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:थर्मल स्कैनर थर्मामीटर से शुरू हुआ नगर के होम कोरेण्टाइन व्यक्तियो की जांच, विधायक नौतनवा ने किया उद्दघाटन

नौतनवां/महराजगंज

 नगर पालिका अध्यक्ष  गुड़डू खान ने नगर में बाहर से आने वाले प्रवासी व्यक्तियों की कोरोना जांच का दायरा बढाते हुए पालिका में थर्मल स्कैनर थर्मामीटर की व्यवस्था करके नगर को कोरोना वायरस से बचाने की प्राथमिक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है

प्रवासी व्यक्तियों के अलावा अगर किसी अन्य व्यक्ति में भी सर्दी, जुखाम, बुखार व गले मे खरास के लक्ष्ण दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्त्काल इस मो0 न0 9125639141, 8445179793 तथा सोसल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप कोविड 19 निगरानी समिति पर सूचना दे ताकि समय से उसकी भी जॉच कराई जा सके।

 इस अवसर पर नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने बताया कि "पूरे विधानसभा में सेनेटाइजर, मास्क व गलप्स का वितरण करके कोरोना की कड़ी को रोकने का प्रयास किया गया जो काफी हद तक कारगर रहा अब इस थर्मामीटर के आ जाने से इस वायरस के फैलाव को रोकने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।
               वही नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने बताया कि "नगर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्राथमिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है नगर के किसी भी व्यक्ति की सूचना पर इस थर्मामीटर के द्वारा प्रवासी व्यक्तियों की प्राथमिकता के साथ जांच कराई जायेगी,और अगर किसी में अप्रिय लक्ष्ण दिखाई देता है तो उसको स्वास्थ विभाग को सूचित कर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
आमजन की सुविधा के लिए विशेष परिस्थितियों में इस व्हाट्सअप मो0 न0 7800241242 व 7524829209 पर कोरोना से सम्बंधित कोई भी सूचना साझा कर सकते है सूचना देने वाले व्यक्ति की सूचना गोपनीय रखी जायेगी।

Report:Amjad
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post