महराजगंज
सोनौली
सोनौली:152भारतीय नागरिकों की हुई वतन वापसी,भारत माता की जय के लगाए नारे
सोनौली/महराजगंज।
नेपाल के भैरहवाँ में क्वारेंटाईन किये गए 152 भारतीय नागरिकों को आज शनिवार को नेपाली प्रशासन नें उन्हें भारतीय अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया भारतीय नागरिको नें भारत माता की जय बोलते हुए भारत में कदम रखा सभी नागरिकों का बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग किया गया इसके बाद उन्हें रोडवेज की बसों में बैठाकर क्वारेंटाईन सेंटर भेज दिया गया
क्षेत्राधिकारी नौतनवां-राजू कुमार साव ने बताया कि लॉकडाउन के कारण भारत और नेपाल के सीमा में दोनों देशों के नागरिक फसे है कल और आज मिलाकर 212 नेपाली नागरिकों को नेपाल भेजा गया है इसी क्रम में नेपाल में फंसे 152 भारतीय नागरिकों को भारत लाया गया है जिसमें 112 लोगों को सोनौली जनजाति विद्यालय तथा 40 लोगो को नौतनवां इंटर कॉलेज में रखा जाएगा इन सभी का ब्लड सैंपल लेने के बाद इनकी रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही उन्हें उनके घर भेजा जाएगा
बता दें भारत-नेपाल दोनों देशों में लॉकडाउन होने के कारण सरहद के दोनों तरफ भारत-नेपाल के नागरिक फंसे थे नेपाल में फंसे भारतीय नागरिक 24 दिनों तक क्वारेंटाईन के बाद आज भारत अपने वतन लौटे हैं
इस मौके पर नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि-सुधीर त्रिपाठी,भैरहवाँ(नेपाल)के विधायक-संतोष पाण्डेय,
एसडीएम नौतनवां-जसधीर सिंह,
क्षेत्राधिकारी नौतनवां-राजू कुमार साव,इस्पेक्टर सोनौली-निर्भय सिंह,चौकी प्रभारी सोनौली-अशोक कुमार सहित एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment