1 / 3
2 / 3
3 / 3

नए भारत की नई तस्वीर नौतनवां जहां पूरा भारत बसता है, नेक कार्य करने से किसी भी मुल्क की दीवारें बाधा नही बन पाएंगी ----- गुड़डू खान

नौतनवां, महराजगंज
अमजद

          बीते लगभग तीन या चार दिनों से वतन वापसी की राह देख रहे मित्र राष्ट्र नेपाल के नागरिकों को (इसमें महिलाएं व बच्चे भी थे) जिस प्रकार अपनी ही चुनी सरकार के हाथों मार खाना पड़ा उससे इन भूखे प्यासे नागरिकों के दिल से आह निकल गयी,इस अमानवीयता को देखते हुए मान0 जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार, उपजिलाधिकारी नौतनवा जसधीर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव ने मानवता का परिचय देते हुए उन्हें नौतनवा इंटर कालेज नौतनवा व मॉर्डन एकेडमी नौतनवा में क्वारनटाइन कमरे में रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
           इस स्थल पर जमे लगभग 300 नेपाली नागरिकों का डॉक्टर जांच से लेकर खाने-पीने तक की निगरानी नौतनवा विधायक मान0 अमनमणि त्रिपाठी खुद रख रहे है।इन नागरिकों बीच आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान, समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव व ईश्वर शरण अग्रवाल पहुचे और सभी के बीच विस्कीट व पानी वितरित किया,तथा 50 किलो दाल व एक क्विंटल चावल दान स्वरूप दिया,
       इस अवसर पर चेयरमैन गुड्डू खान ने बताया कि "आज जिस स्वच्छ मानसिकता के साथ इन दो समाजसेवियों ने यह नेक कार्य किया है उसके लिये हम इन दोनो भाइयों का तथा उन समाजसेवियों,व्यापारियों व नवजवानों का भी तहे दिल से इस्तकबाल करते है,जो इस नेक कार्य मे हाथ बटा रहे है। इस नेक कार्य के द्वारा पूरे विश्व के लोगो को हम दिखाना चाहते है कि नये भारत की नई तस्वीर यहां नौतनवा में दिखती है जहां पूरा भारत बसता है और नेक कार्य करने से किसी भी मुल्क की दीवारें बाधा नही बन पाएंगी।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post