नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:राशन कार्ड उपभोक्ताओं से क्या कहा चेयरमैन गुड़डू खान नें -पढ़ें पूरी खबर
नौतनवां, महराजगंज
अमजद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीब परिवारों को खाधान्न उपलब्ध कराने के लिए सभी सस्ते गल्ले दुकानदारों को आदेश जारी किया जा चुका है।उनके आदेशो का अक्षरशः पालन कराने के लिए कटिबद्ध जिलाधिकारी महराजगंज उज्ज्वल कुमार ने सभी सस्ते गल्ले दुकानदारों को जारी अपने आदेश में कहा है कि "आपके कोटे पर जितने भी अंत्योदय कार्ड धारक है,मनरेगा कार्ड धारक, पंजीकृत निर्माण श्रमिक,पंजीकृत दिहाड़ी श्रमिक है उन्हें इस माह का निःशुल्क पूरा राशन दिया जाय, इसी के क्रम में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने प्रति सस्ते गल्ले की दुकानों पर नगर पालिका कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है जिससे राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।
सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं से चेयरमैन गुड्डू खान ने अपील किया है कि कोटे की दुकान पर पहुचकर एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखे क्योंकि आपकी सजगता ही इस वायरस से बचने का एक मात्र उपाय है इसलिए "सजग रहिए स्वस्थ रहिए।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कर्मचारी का नाम व दुकान का नाम निम्न है
""""""""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""''
रविकान्त वर्मा- मुजीबुन्निशा, कृष्णा चौधरी,चम्पा देवी।
विंध्याचल सिंह- नाजमा खातून,जितेंद्र व राजकुमार सहायक जितेंद्र।
रमेश कुमार- संतराम,देवलली देवी,विपिन विहारी।
संतोष कुमार -प्रमोद कुमार,अनिल कुमार,क्रय विक्रय समिति।
सत्यप्रकाश-गोपाल चंद,आनन्द कुमार,मो0 जफर।
उमेश चंद-विजय कुमार।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment