1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:रात के अंधेरे में घर-घर पहुच रहा है राशन

महराजगंज-अमजद

नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान जिस बारीकी के साथ अपने कार्यो को अन्जाम देते है उसकी बानगी आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि दिन के उजाले में जहॉ नगर के वार्डो में घूमकर जरूरतमन्दों तक अपने हाथ से भोजन पहुचाने का कार्य करते है वही रात भरी सूनसान सड़को पर जब वो निकलते है तो कोई भी एक बारगी देखेगा तो विश्वास ही नही करेगा कि इतनी रात को चेयरमैन साहब अकेले निकले है और वो भी तब जब लॉकडाउन होने की वजह से लोग अपने अपने घरों में रहने पर विवश हो।
           आपको बताते चले कि चेयरमैन गुड्डू खान जब दिन में भोजन देने निकलते है तो उसी समय जरूरतमन्दों को भी तय करते चलते है और जब रात होती है तो चेयरमैन उन जरूरतमन्दों तक खुद राशन लेकर पहुच जाते है इससे आमलोगों में अफरा तफरी नही मचती है और पात्रों तक लाभ भी पहुच जाता है।
          देर रात श्री खान ने नगर के विभिन्न वार्डो में निकलकर लगभग 2 दर्जन जरूरत मंदो के बीच पहुचकर राशन का थैला पहुचाया और आमजन से अपने-अपने घरों में रहने की अपील किया।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post