नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां में कोरेण्टाइन किये गए दो लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला जांच केंद्र भेजा गया
नौतनवा नगर के मॉडल प्राथमिक पाठशाला व प्राथमिक पाठशाला द्वितीय में कोरेण्टाइन किये गए नौतनवा निवासी रिंकू पुत्र राजेश्वर उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं0 14 गौतमबुद्ध नगर नौतनवा व रोहित पुत्र रामकिशुन उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं0 02 विस्मिलनगर नौतनवा को नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने स्वास्थ विभाग के उच्च अधिकारियों से टेलीफोनिक वार्ता कर महराजगंज स्थित कोरेण्टाइन जांच केंद्र भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित कराया।
इस अवसर पर चेयरमैन ने बताया कि "नगर के जिन दो व्यक्तियो को नगर में ही बिगत कई दिनों से कोरेण्टाइन किया गया था उन लोगो को आज महराजगंज जांच हेतू भेजा गया है।
नौतनवा स्वास्थ प्रभारी डॉ0 राजीव शर्मा ने बताया कि "उक्त दोनों व्यक्तियों को महराजगंज कोरेण्टाइन जांच केंद्र भेजा गया है अगर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें छोड़ने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Report:Amjad
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment