1 / 3
2 / 3
3 / 3

मन्दिर व मस्जिद से भी लड़ी जाएगी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग----चेयरमैन नौतनवां

  


नौतनवां/महराजगंज।
दुनिया पर महामारी बनकर टूट रहे कोरोना वायरस ने आम से लेकर खास तक सभी को दहशत में डाल दिया है। वैसे तो नौतनवा क्षेत्र गंगा जमुनी तहजीब की एक नजीर है।और इसकी बानगी आज भी यहां दिखने को मिल रही है नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष  गुड़डू खान की अपील पर नगर की आस्था के केन्द्र मानी जाने वाली माँ बनैलिया मन्दिर, घनश्याम नगर स्थित काली मंदिर व नगर में स्थित सभी मस्जिदों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा कोरोना के खिलाफ आम लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
                 चेयरमैन गुड्डू खान ने बाबा जितेन्द्र पाण्डेय,बाबा चेतन दास व मस्जिदों के इमाम से इस महामारी के प्रति लोगो को जागरूक करने का अनुरोध किया जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकारते हुए मंदिर से सुबह-शाम होने वाली आरती के बाद वे मस्जिद से पाँचो वक्त होने वाली अजान के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों के द्वारा आमजन को जागरूक करना शुरू कर दिया।
             इस अवसर पर चेयरमैन ने बताया कि "आस्था के केंद्र से इस तरह की अपील का आम लोगो पर ब्यापक असर देखने को मिलता है इसलिए इस प्रकार के प्रयोग से लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Report:amjad
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post