महराजगंज
महराजगंज:प्रतिदिन बढ़ रही है स्वस्थ होने वालों की संख्या,12 मरीज और हुए स्वस्थ
28 June, 2020
0
महराजगंज/28/जून।
प्रतिदिन बढ़ रही है स्वस्थ होने वालों की संख्या,12 मरीज और हुए स्वस्थ।
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद के लिए अच्छी खबर है कि जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है ।
उन्होंने बताया कि आज भी 12 कोरोना मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों में एक रिगौली बाजार कैंपियरगंज, एक कजरी चौराहा लक्ष्मीपुर, एक डीसीएच महराजगंज,एक न्यू पीएचसी खुशाल नगर,एक बासपार घुघुली, बासहरा रानी,एक मुजैहना बुजुर्ग मिठौरा, एक बासपारमीर घुघुली, एक भैमी घुघुली, एक पचमा ब्लॉक तथा दो पिपरा खली फरेंदा के निवासी हैं।
इसी के साथ ही 1 कोरोना मरीज भी मिला है, जो सपया ढाला सिसवा के निवासी है। इस प्रकार अब तक उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 129 हो गई है। वही सक्रिय कोरोना मामले 31 रह गये हैं और कुल कोरोना मामले 163 हो गये हैं।
उन्होंने बताया कि आज भी 12 कोरोना मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों में एक रिगौली बाजार कैंपियरगंज, एक कजरी चौराहा लक्ष्मीपुर, एक डीसीएच महराजगंज,एक न्यू पीएचसी खुशाल नगर,एक बासपार घुघुली, बासहरा रानी,एक मुजैहना बुजुर्ग मिठौरा, एक बासपारमीर घुघुली, एक भैमी घुघुली, एक पचमा ब्लॉक तथा दो पिपरा खली फरेंदा के निवासी हैं।
इसी के साथ ही 1 कोरोना मरीज भी मिला है, जो सपया ढाला सिसवा के निवासी है। इस प्रकार अब तक उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 129 हो गई है। वही सक्रिय कोरोना मामले 31 रह गये हैं और कुल कोरोना मामले 163 हो गये हैं।
Previous article
Next article
