महराजगंज
सोनौली
सोनौली:बेथल चिल्ड्रेन स्कूल के अध्यापकों एवं मैनेजमेंट ने 74 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष के साथ मनाया
सोनौली/महराजगंज।
यूँ तो कोरोना महामारी के कारण विद्यालयों मे इस बार चहल पहल देखने को नहीं मिली, पर बेथल चिल्ड्रेन स्कूल के अध्यापकों एवं मैनेजमेंट ने 74 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष के साथ मनाया l
कार्यक्रम का संचालन डेनियल जोशुआ के नेतृत्व में हुआ जहां विद्यालय के संस्थापक फ़ादर जोशुआ ने ध्वजारोहण कर सभी अध्यापकों को संबोधित करते हुए इस दिवस के महत्व तथा मौजूदा हालातों के डटकर, तमाम सावधानियों बरतते हुए, सरकार द्वारा ज़ारी की गयी गाइडलाइंस को पालन करने की नसीहत दीl
विद्यालय स्टाफ मे अभिषेक सर, माइकल सर, डेनियल सर एवं जॉनसन सर द्वारा वंदे मातरम तथा ये जो देश है तेरा गीत की विशेष प्रस्तुति रही l
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती एलिजाबेथ द्वारा समापन किए जाने के बाद सभी स्टाफ़ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मिठाईयों को बांटाl
इसके बाद नगरपंचायत कार्यालय सोनौली, चौकी इंचार्ज सोनौली, असिस्टेंट कमांडेंट एसoएसoबी तथा कोतवाली पर मिठाई एवँ जेडंस केकरी का विशेष कार्ड देकर विद्यालय स्टाफ़ ने सभी अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयाँ दींl
रिपोर्ट:दिलशाद अली
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment