नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:जिले का सबसे ऊंचा व सबसे बड़ा तिरंगा गांधी चौक पर फहरा कर इतिहास बनाया
नौतनवां/महराजगंज। नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने आज स्वतंत्रता दिवस के
74वे वर्षगांठ पर नगर पालिका कार्यालय में झंडारोहण करने के बाद पूर्व माध्यमिक
विद्यालय,मदरसा मकतब जामिया अरबिया सेराजुल उलूम,व्हाइट हाउस तथा जिले का सबसे ऊंचा
व सबसे बड़ा तिरंगा नौतनवा स्थित गांधी चौक पर फहरा कर इतिहास बनाया तथा दोमुहान घाट
पर वृक्षारोपण किया और देश वासियों व नगर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए
दिया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि "आज देश
कोरोना संकट के बीच अपना 74वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है,मैं अपने नागरिकों से
अपील करता हूँ कि स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग कर देश को नई ऊंचाइयों तक
ले जाने में अपना सर्वोच्च योगदान दें। वही अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ने
स्वतंत्रता दिवश की बधाई देते हुए कहा कि "भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने के स्वप्न
को पूर्ण करने का संकल्प को साकार करे। इस अवसर पर अपर अभियंता जयराम पाशवान, जलकल
अभियंता सुरेन्द्र यादव,प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह,राजेश ब्वाएड,धीरेन्द्र
सागर,संतोष श्रीवा0,खुर्शेद आलम के अलावा सम्मानित सभासद गण तथा नामित सभासद गण
उपस्थित होकर तिरंगे को सलामी दिया।
रिपोर्ट:अमजद
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment