नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:-मुद्रा एटीएम का उद्दघाटन,डिजिटल लेन-देन से देश की आर्थिक व्यवस्था को मिलेगी मजबूती
नौतनवां/महराजगंज।
आज के समय मे शहर हो या गाँव हर तरफ डिजिटल इण्डिया मुहिम की धूम है लोगों की आवश्यकताओं व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर बैंक लगातार नई शाखाएं तथा नए एटीएम भी खोल रहे हैं। बैंक अपने डिजिटल उत्पादों जैसे कि आधार पे, मोबाइल बैंकिंग,डेविट कार्ड, एटियम कार्ड तथा नेट बैंकिंग आदि के अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं ग्राहकों को दे रहे है ताकि हर व्यक्ति घर बैठे इन बैंकिंग उत्त्पादो का सरलता व सहजता के साथ लाभ उठा सके इससे एक तरफ जहॉ उपभोक्ता को घर बैठे सभी बैंकिंग जरूरतें पूरी हो जाएँगी वही दूसरी तरफ डिजिटल लेन-देन से देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
उक्त बातें नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नगर के खनुआ चौराहे पर निजी कंपनी हिताची द्वारा लगाए गए मुद्रा एटीएम का रिबन काटकर उद्दघाटन करते हुए कही।
इस अवसर पर राजेश ब्वाएड,गुड़डू अन्सारी, राजकुमार गौड़,अशोक कुमार,ओमकार नाथ,संतोष त्रिपाठी,रवि प्रकाश, शिव कुमार,रविन्द्र नाथ, अजहरुदीन, अंशु निगम,राजू मद्धेशिया, सहाबुदीन,राहुल दूबे,रंगीले आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment