1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवा:ओवरलोडिंग के विरोध में ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति लामबंद


महराजगंज/नौतनवा।

रेलवे माल गोदाम से विभिन्न तरह के माल लोड कर नेपाल जाने वाले ओवरलोड ट्रकों के विरोध में ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवां ने आज हुंकार भरा और कहां की अगर ओवरलोड बंद नहीं हुआ तो ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। 

बता दें मंगलवार की दोपहर को नौतनवा के कुनसेरवा में स्थित ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति कार्यालय पर ट्रक स्वामियों एवं चालकों ने एक बैठक करके नौतनवा रेलवे माल गोदाम से चल रहे ओवरलोड के खेल पर रोक लगाने की पुरजोर ढंग से मांग किया। ट्रक मालिकों ने कहा कि नौतनवा माल गोदाम से अन्य प्रदेशों से मालवाहक ट्रकों को मंगा कर उस पर ओवरलोड माल लादकर नेपाल भेजा जा रहा है, जिसके कारण ओवरलोड न लादने वाले ट्रके बेकार खड़े हैं और इस वजह से स्थानीय ट्रक स्वामी बेरोजगार हो गए हैं । 
ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति के अध्यक्ष पप्पू खान ने कहा कि हम ओवरलोड का पुरजोर ढंग से विरोध करते हैं और अंडरलोड का समर्थन करते हैं। ठेकेदार चाहते हैं कि सभी ट्रकें ओवरलोड चलें, लेकिन ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति ऐसा नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि ओवरलोड के विरोध में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री को ई-मेल भेजकर ओवरलोड रोकने की मांग किया गया है।
ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति के लोगों में मुख्य रूप से हरिश्चंद्र पाठक,सरदार बच्चू सिंह,कृष्णा गुप्ता,पप्पू लाला, डब्लू खान, अबरार, हैप्पी सिंह, कमाल अहमद, बृजेश मिश्रा सहित दर्जनों मोटर मालिक मौजूद रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post