बॉर्डर स्पेशल
महराजगंज
सोनौली
सोनौली:पिता जी के बताये हुए मार्ग पर चलकर जनता का करूँगा सेवा - अध्यक्ष प्रतिनिधि-शिवम त्रिपाठी
सोनौली/महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली की जनता के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले विकासपुरुष स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी के सुपुत्र एवं न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी आज वार्ड नं०1 अम्बेडकरनगर एवं वार्ड नं०14 लोहिया नगर में पहुँचे और उक्त वार्ड की सम्मानित जनता से रूबरू हुए उनका कुशल क्षेम पूछा और कहा कि आप लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो हमेशा आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए उसका समाधान करने का कार्य करूँगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार का स्वप्न मेरे पिता जी ने इस आदर्श न०पं०सोनौली के चौमुखी विकास के लिये देखा था,जैसा कि वह अपने उद्द्बोधनों में कहा करते थे कि वह इस नगर पंचायत को सूबे के अग्रणी नगर पंचायत के रूप में स्थापित करना चाहते थे वह सम्पूर्ण स्वप्न मैं आप सभी के सहयोग व सानिध्य से निश्चित रूप से पूरा करूँगा और हमेशा आप लोगों के बीच रहकर आप लोगों की सेवा करूँगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,नजामुद्दीन खान,अमीर आलम,व श्रीनारायन तिवारी,पप्पू सिंह,अष्टभुजा मिश्रा,मनोज रौनियार,चक्रबहादुर गिरी,अशर्फी लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट:अमजद
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment