1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:-चेयरमैन की अपील पर रेलवे प्रशासन बन्द किये गये गंदे नाले को पुनः खोलने को तैयार


नौतनवा/महराजगंज।
नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान की अपील पर रेलवे प्रशासन ने कुछ दिनों पूर्व बन्द किये गये नाले को पुनः खोलने की अनुमति दे दी जिससे उक्त नाले के गंदे पानी से परेशान नागरिकों ने राहत की सांस ली।
आपको बताते चले कि पिछले माह भारी बरसात होने की वजह से रेलवे परिसर का गंदा पानी वार्ड नं0 10 शास्त्री नगर में निवास करने वाले लोगो के घरों में जा रहा था जिसमें विषैले जानवरो के जाने का डर बना हुआ था जिसे चेयरमैन गुड्डु खान ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर खुलवाने का कार्य किया था परन्तु उक्त नाले से निकलने वाला गन्दा पानी रेलवे कर्मचारियों के आवास में घुसने लगा जिससे कर्मचारी अपने आवास से बाहर रहने को मजबूर हुए विवश होकर पुनः उक्त नाले को बंद कर दिया गया था जिसे पुनः पालिका अध्यक्ष की देख-रेख में पुनः चालू करा दिया गया है।
नागरिकों की समस्याओं का समाधान करते हए चेयरमैन ने कहा कि "आज रेलवे प्रशासन ने वर्षों पूर्व बन्द उक्त नाले को खोलने की अनुमति देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इससे एक तरफ जहॉ नागरिकों की समस्याओं का समाधान हो गया वही उक्त नाले का गन्दा पानी नगर से बाहर चला जायेगा, इसके लिए हम रेलवे प्रशासन को धन्यबाद देते है।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,पप्पू जोशी,जोगिंदर जायसवाल,आलोक जोशी,बबलूलारी आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post